कावर में डूबने से एक बुजुर्ग की गई जान, पहले भी डूबने से जा चुकी है कई जानें

डेस्क , बेगूसराय : इस वक्त की एक बड़ी खबर जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र से आ रही है. जहां पर एक बुजुर्ग की मौत कावर झील में डूबने से हो गई है। मृतक बुजुर्ग की पहचान मंझौल पंचायत 3 वार्ड 1 निवासी चमरू सदा के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की अलसुबह चमरू सदा शौच के क्रम में घर से निकले थे ।

जयमंगला गढ़ बाले रास्ते में रोड के किनारे शौच करने के लिए बैठे थे इसी क्रम में वह किसी तरह गिरकर नीचे पानी में चले गए, गहरे पानी में चले जाने के बाद से उनकी मौत डूबकर हो गई हालांकि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। परंतु पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं परिजनों ने मृतक के शव को लेकर मंझौल ओपी पहुंचकर मुआवजा के लिए कागजी प्रक्रिया संपन्न कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की मांग कर रहे थे। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले की नजाकत को समझते हुए लोगों को समझा-बुझाकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है।

बता दें कि कावर क्षेत्र में होने वाली मौत की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार नाव से गिरकर कर और विभिन्न कारणों से कई लोगों की मौत हो चुकी है बावजूद इसके प्रशासनिक तौर पर क्षेत्र में डूबकर होने वाली मौत पर लगाम कसने के कोई भी सार्थक पहल नहीं दिख रहे हैं।