JDU leader murdered in Begusarai.

बेगूसराय में JDU नेता को भून डाला, छाती-गर्दन और आंख में मारी गोली…मच गया हंड़कप

JDU leader murdered in Begusarai : बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव (वार्ड-10) में देर रात एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। CM नीतीश कुमार की पार्टी JDU के पूर्व पंचायत अध्यक्ष नीलेश कुमार (37) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (JDU leader murdered in Begusarai )कर दी। हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियां छाती, गर्दन और आंख के पास लगी बताई जा रही हैं।

गोली की आवाज सुनते ही परिजन और गांव के लोग पहुंच गए, लेकिन तब तक करीब 9 बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे। सूचना मिलने पर मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच कर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतक के पिता रामबली महतो ने बताया कि नीलेश रोज की तरह रात में खाना खाकर अपने मवेशी के बथान में सोने गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने घेरकर हमला किया। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही बृजेश कुमार और जयप्रकाश महतो सहित अन्य लोग घटना में शामिल थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोई विवाद नहीं था, लेकिन पहले जमीन को लेकर विवाद चला था।

एसपी मनीष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुराना जमीन विवाद ही हत्या की मुख्य वजह प्रतीत होता है। वर्ष 2019 में दोनों पक्षों में इसी मुद्दे को लेकर मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने बृजेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now