Begusarai Traffic System | रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्व की पूर्व संध्या पर जहां बाजारों में रौनक और खरीदारी की चहल-पहल होनी चाहिए थी, वहीं शहर के बाघा गांधी चौक चारमुहानी पर लगा महाजाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया। करीब 3 घंटे तक बाघा ओवरब्रिज से लेकर मंझौल और वीरपुर जाने वाले मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई, जिससे आमजन बारिश और भीड़ के बीच बेहाल नजर आए।
त्योहार की खरीदारी के लिए राखी और मिठाई लेने पहुंचे लोगों की भीड़, रिश्तेदारों के घर जाने वालों की संख्या और बढ़ते ट्रैफिक दबाव ने पूरे इलाके को जाम के दलदल में धकेल दिया। सबसे बड़ी कमी यह रही कि ट्रैफिक नियंत्रण के नाम पर मौके पर प्रशासनिक व्यवस्था नदारद रही।
स्थानीय दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आम दिनों में यहां ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है, लेकिन शुक्रवार को, जब भीड़ और दबाव सबसे ज्यादा था, कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। इससे हालात बेकाबू हो गए और स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
वाहन चालकों का कहना है कि अगर प्रशासन ने पहले से ट्रैफिक नियंत्रण की योजना बनाई होती और मुख्य चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाता, तो स्थिति इतनी भयावह नहीं होती। अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आज रक्षाबंधन के दिन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन क्या कदम उठाता है।