पुलिस सप्ताह के ‘खेलों बिहार, पुलिस के साथ’ कार्यक्रम के फुटबॉल मैच में जलकौरा ने बखरी को दो गोल से पराजित किया

बिहार पुलिस सप्ताह 22 से 27 फरवरी को लेकर बखरी पुलिस के द्वारा ‘खेलों बिहार, पुलिस के साथ’ कार्यक्रम के तहत बखरी एवं जलकौरा के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन शकरपूरा हाई स्कूल के मैदान पर किया गया। डीएसपी ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान व स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि के साथ खिलाड़ियों से परिचय के बाद मैच का उद्घाटन बखरी एसडीओ अनिल कुमार द्वारा फुटबॉल पर कीक मारकर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने जल्द ही फुटबॉल टूर्नामेंट कराने की घोषणा किया। वहीं पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय व सहजता बढ़ाने के लिए पुलिस सप्ताह के आयोजन का प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे लोगों को पुलिस से भय कम होगा तथा पब्लिक का सीधा संबंध पुलिस से जुड़ेगा जिससे अपराध अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

बखरी शकरपूरा एवं जलकौरा के बीच आयोजित रोमांचक फुटबॉल मुकाबले में जलकौरा ने 0-2 के अंतर में बखरी को दो गोल से पराजित कर चमचमाती कप पर कब्ज़ा जमा लिया। मैच का आखों देखा हाल प्रसिद्ध कमेंट्रेटर व पूर्व मुखिया द्वय तुफैल अहमद खान व अधिवक्ता मधुसूदन महतों के द्वारा शानदार एवं मनोरंजक अंदाज में किया गया, जिसे सुनकर हजारों की संख्या में पहुँचे दर्शकों में आनंद का अनुभव हो रहा था। मैच रैफरी की भूमिका बखरी के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी संतोष कुमार ने निभाई, जबकि मैच के संचालन में पूर्व मुखिया व पूर्व फुटबॉल कप्तान बखरी विश्वनाथ यादव, पार्षद जयजय यादव, उमेश पाठक आदि थे।

मौके पर गढ़पुरा थानाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, परिहारा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, पार्षद व भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी नीरज नवीन, पूर्व मुखिया व अधिवक्ता मनोहर केशरी, मुखिया घासीराम पौद्दार, शिव सहनी, उपमुख्य पार्षद मंटुन सिंह, बखरी विकास क्लब के अध्यक्ष व शिक्षक कौशल किशोर क्रांति, बब्बन पासवान, अधिवक्ता गौरव कुमार, भोला चौधरी, विनोद राम, राजीव वर्मा, शिवकुमार साहु, मो. समीम, एसआई दुर्गेश कुमार, मनेश सिंह, मिथलेश तिवारी, एएसआई राजेश कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, मो. सद्दाम, अभिनाश सिंह, मो अलीराज आदि मौजूद थे।