कल 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे ट्रंप और मेलानिया,पढ़िए यात्रा से जुड़ी खबर

नई दिल्ली : ट्रंप दंपत्ति को ताजनगरी दौरा यादगार बनाने में योगी सरकार जुट गई है। आपको बता दें कि कल 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलिनिया ताजनगरी के दौरे पर पहुंचेंगे, जहां उनके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो गए हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार की कोशिश है कि ट्रंप दंपत्ति यहां से सुनहरी यादें लेकर जाए जो कि कभी भूलने वाली ना हो उनके लिए यूपी का दौरा हमेशा के लिए यादगार बन जाए। इसलिए उनके स्वागत से लेकर गुजरने वाले हर रास्ते और ताजमहल से जुड़ी हर व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारियां चल रही है। दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति और अपने दोस्त के दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। यह दौरा भारत और अमेरिका के रिश्तों को और मजबूती दे देगा, इसलिए उनके आगमन की तैयारियां दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बनी रहेगी।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ स्वयं इन तैयारियों को परखने के बाद सुरक्षा के निर्देश दे चुके हैं । 6000 पुलिसकर्मी से लेकर एनएसजी और एटीएस केकमांडो भी मुस्तैद रहेगी। एडीजी जोन अजय आनंद के मुताबिक सुरक्षा का ब्लूप्रिंट के तहत काम किया जाएगा इसमें सुरक्षा के लिए 6000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। एडीजी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूट के दोनों ओर के सभी लोगों, किरायेदारों का सत्यापन कर लिया गया है सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का स्वागत करेंगे डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी की शाम 4:15 आगरा में आएंगे, उनकी पत्नी भी उनके साथ होंगी, अतिथियों के स्वागत के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में रहेंगे ट्रंप यहां करीब 6:45 तक रहेंगे।

आपको बता दें कि ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताजमहल के दीदार के लिए आ रहे हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए सफेद रंग के अलावा विकल्प के तौर पर ताजमहल के रॉयल गेट पर अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ पहुंचेंगे उनके वाहनों का काफिला ताज के अंदर फ़ॉरकोट तक पहुंचेगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधिकारी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे, ताज के रॉयल गेट से पाथवे होकर वह मुख्य गोविंद तक पहुंचेंगे जहां सीढ़ियों से पहले बंद पर जाने के लिए उन्हें और उनकी पत्नी को मखमली शू कवर पहनाया जाएगा । ताजमहल के मुख्य गुंबद पर झूला डालकर पत्थरों की सफाई और जोड भरने का भी काम किया है इसके साथ ही डायना सीट पर और सेंट्रल टैंक संगमरमर के बीच जोरों पर सफेद सीमेंट लगाया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के ताजमहल यात्रा के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी है सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सभी काम 23 तारीख से पहले पूरे कर लिए गए हैं।

संरक्षण और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है अमेरिकी राष्ट्रपति को यमुना नदी का जल निर्मल स्वरूप भी नजर आएगा क्योंकि यमुना नदी को भी साफ किया गया है। इसके लिए सिंचाई महकमे ने व्यवस्था कर लिया है, अधीक्षक अभियंता सिंचाई धर्मेश फोगाट के मुताबिक आगरा में अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर यमुना में हरिद्वार बुलंदशहर कोर्ट एक कैप से 500 क्यूसेक गंगाजल छोड़ा गया है यह पानी मथुरा में 3 दिन में और इसके अगले दिन आगरा में पहुंच जाएगा। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए बच्चों से लेकर कलाकार सभी रास्ते में उनका स्वागत करेंगे, राष्ट्रपति के काफिला 12 मिनट से 15 मिनट खेलिया से ताज पहुंच जाएगा, इस बीच में 26000 से बच्चे हाथों में भारत और अमेरिका के झंडे लेकर उनका स्वागत करेंगे। चौराहों पर 3000 कलाकार नृत्य के माध्यम से ट्रंप को ब्रज और देश की संस्कृति से रूबरू कराएंगे।

पहले भी 2000 में बिल क्लिंटन भारत आए थे जब वो आए थे तो पूरे रूट में एक व्यक्ति नजर नहीं आया था ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया गया था हालांकि क्विंटल को यह वीराना पसंद नहीं आया था, इसलिए इस बार ट्रम के आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल के रूट पर उनका जोश के साथ स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। रूट के प्रमुख चौराहों पर भी अपनी संस्कृति प्रस्तुत करेंगे ताकि उनका स्वागत भव्य नजर आए। योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा में कहीं से भी चूक नजर नहीं आनी चाहिए, खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक कहीं भी गंदगी और धूल नजर नहीं आनी चाहिए, एक उत्सव की तरह अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया जाये, उन्होंने साफ कर दिया है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आम जनता को इस कार्यक्रम से कोई परेशानी ना हो।