बिहार शिक्षक हड़ताल: शिक्षकों की बर्खास्तगी का नोटिस जारी

बिहार : बीएड सत्र 2004-05 में जारी हुई फर्जी डिग्रियों से जुड़े 81 शिक्षकों की बर्खास्तगी की तैयारी शुरू हो गई है, जिला समिति की संतूति पर बीएसए ने इन शिक्षकोंकी बर्खास्तगी के अंतिम नोटिस जारी कर दिया है, इस नोटिस का जवाब देने के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है, इसके बाद इन शिक्षकों की बर्खास्तगी कर दी जाएगी, और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराकर वेतन वसूली की कार्रवाई भी होगी, बीएसए द्वारा नोटिस जारी कराए जाने की खबर मिलने के बाद इन शिक्षकों में हड़कंप का सा मच गया है।

शासन के निर्देश पर बीएसए के 3 दिन पूर्व इस मामले की पूरी रिपोर्ट डीएम को दिए थे कि इस मसले में दोषी शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई जल्द से जल्द कर दी जाए, बीएसए की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला समिति ने परीक्षण किया और इन शिक्षकों को बर्खास्तगी का अंतिम नोटिस भी जारी कर दिया गया है। एसआईटी द्वारा की गई जांच में शिक्षकों की B.Ed की डिग्री फर्जी पाई गई है, जांच के दौरान मैनपुरी में 81 शिक्षक ऐसे मिले हैं जिनकी डिग्रियां फर्जी होने पर पूर्व में भी नोटिस भेजा जा चुका है ।

बीएसए विजय प्रताप सिंह का कहना है कि जिला समिति के निर्देश पर बर्खास्तगी का अंतिम नोटिस जारी कराया गया है, नोटिस का जवाब आने के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई करा दी जाएगी। बीएसए की रिपोर्ट पर जिला समिति के बैठक के आरोपी को जवाब देने के लिए एक और मौका दिया जाएगा, शिक्षकों को जवाब देने के लिए अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिया गया हैं, अब जल्द बर्खास्त की कार्रवाई कराई जाएगी।