अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : गढ़हरा स्काउट एंड गाईड ने आयोजित किया ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

न्यूज डेस्क : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या रविवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ गढ़हरा के द्वारा ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विषय “योग के विभिन्न आसन पर चित्र प्रस्तुत करने का था।और यह कार्यक्रम लाॅकडाउन के नियमों को देखते हुए सोसल मिडिया के प्लेटफार्म गूगल मिट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया गया।जिसमें 50 से अधिक स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने उत्साहित होकर इस चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव जीवानन्द मिश्र ने किया।वहीं उन्होंने कहा कि कुछ महीनों से लॉकडॉन एवं ऑनलाइन क्लास से परेशान बच्चों ने काफी उत्सुकता से इस कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में अभय कुमार,उन्नति सिन्हा,योगिता कुमारी, सना फातिमा,अदिति,चुलबुल कुमारी,रिमी कुमारी, साहिल कुमार, आमना खातून,सोनी कुमारी, मानवी,सुजीत कुमार,युवराज के अलावे दर्जनों स्काउट एण्ड गाईड ने भाग लिया।साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में अशोक कुमार सिन्हा,मनीष कुमार,शशिकांत,मिथिलेश कुमार,नागमणि आदि का काफी सहयोग रहा।

उपरोक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर गढ़हरा स्काउट एवं गाइड टीम को मुख्य जिला आयुक्त संजीव कुमार राय,जिला आयुक्त स्काउट डॉ पीके सिंह,डॉ शालिनी जैन, सहायक यांत्रिक इंजीनियर डीके झा,सहायक सिग्नल दूरसंचार इंजीनियर विधानचंद्र मंडल,नवीन त्रिपाठी ,सहायक इंजीनियर दिनेश कुमार,अशोक कुमार,विधुत अभीयन्ता रविन्द्र कुमार,डीसीआई केपी सिंह,मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव आदि ने बधाई दी।