शिवहर डीएम के खिलाफ पत्नी ने कराई FIR, लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप – डीएम बोले ख़राब है दिमागी स्थिति

डेस्क : समाज का उचित तबका और पद प्रतिष्ठा पाने वाले लोग जब गिरी हुई हरकतें करते हैं तो उनका स्तर और गिर जाता है। कुछ इसी तरह का मामला प्रकाश में आया है जहाँ पर शिवहर जिले के जिलाधिकारी राजशेखर सज्जन पर संगीन आरोप लगे हैं, बता दें की यह मामला दहेज प्रताड़ना का है, जिसकी वजह से जिलाधिकारी राजशेखर सज्जन की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती हैं। जिलाधिकारी सज्जन की शादी 4 साल पहले हुई थी। दोनों पति पत्नी चेन्नई के रहने वाले हैं। शादी से पहले उनकी पत्नी इंफोसिस कंपनी में सिस्टम इंजीनियर का कार्य करती थी लेकिन अब सज्जन ने अपनी पत्नी को पागल घोषित कर दिया है।

पत्नी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि यदि वह जिला अधिकारी सज्जन के खिलाफ कुछ भी कार्य करेंगी तो वह उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे। पत्नी ने कहा कि जैसे वह दुनिया को अपनी छवि दिखाते हैं वैसी छवि बिल्कुल भी नहीं है। अंदर से वह गुस्से वाली प्रवृत्ति के हैं। वह चाहती हैं कि उनके दोनों बच्चों में इस तरह के संस्कार ना आए। फिलहाल वह मजिस्ट्रेट कॉलोनी की सरकारी क्वार्टर में रह रही हैं। उन्होंने कहा है कि डी एम आर सज्जन अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। दोनों बच्चों को उन्होंने अपने पास रखा हुआ है। वहीं कानून के मुताबिक हिंदू माइनॉरिटी एंड गार्जियनशिप एक्ट 1956 कहता है कि 5 वर्ष से कम आयु का बच्चा अपनी मां के पास ही रहेगा।

जब यह सारी बातें डीएम सज्जन से पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह इस तरह का नीचे काम नहीं कर सकते बल्कि उनकी पत्नी ही उनको मारती पीटती हैं। उसके चक्कर में मेरा एक हाथ फ्रैक्चर भी हो चुका है। मेरी पत्नी और मेरी सास मेरे खिलाफ साजिश रचते है, जिसके चलते दोनों मेरे प्रति हिंसा करते हैं। मैंने फिलहाल अपनी पत्नी एवं उसके घरवालों से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं मांगा है। लंबे समय से मैं अपनी पत्नी को साथ रहने के लिए बुला रहा हूं। बता दें कि उनकी पत्नी का नाम जीएसएस वादिनी है। वादिनी का कहना है कि एक समय पर डी.एम आर.सज्जन ने चलती गाड़ी से उनको धक्का दे दिया था।

जिसके बाद उनको काफी चोटें आई थी, ऐसे में वादिनी की माता जी को भी चोट आई थी। इस मामले पर उचित कार्यवाही करने की मांग मुजफ्फरपुर पुलिस से की थी। अब यह मामला डीएसपी राम नरेश पासवान के पास पहुंच गया है। जहां पर तथ्य सामने आने पर कार्यवाही की जाएगी। देवराज शेखर सज्जन ने बताया कि जब वह अपने बच्चे का बर्थडे मनाने के लिए अपनी पत्नी के यहां गए थे तो उनके साथ मारपीट की गई थी। वह लंबे वक्त से अपनी पत्नी को अपने साथ रहने के लिए बुला रहे हैं।