बेगूसराय में कोरोनाकाल में इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी हुई पूरी, ठंड पर परीक्षार्थियों का उत्साह भारी

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से बिहार भर में शुरू हो जाएगी। बेगूसराय जिले भर में 36 इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर वीडियोग्राफी की जाएगी । सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ।डीएम एसपी ने सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा लेने का सख्त निर्देश दिया है । सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर अब जूता मौजा पहन कर देने जा सकते हैं।

परीक्षा की तैयारियां पूर्ण परीक्षा में कोविड -19 के मद्देनजर बेंच पर मात्र 2 बच्चों को बैठने की अनुमति दी गई है। बिहार सरकार ने इस बार हाड़ कपा देने वाली ठंड के मद्देनजर परीक्षार्थी को जूता मोजा पहन कर परीक्षा देने की अनुमति दे दिया है । बेगूसराय में कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराने का निर्देश जिले के प्रभारी डीएम सह एडीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से सभी केंद्रा धीक्षकों को निर्देश दिया है।