बिहार में शराब तस्करी करने वाली लड़की गिरफ्तार, स्कूटी से करती थी होम डिलीवरी

डेस्क : बिहार में वैसे तो शराबबंदी लागू है और राज्य में शराब का सेवन कानूनन अपराध है। लेकिन, शराब तस्कर और शराबी हैं कि मानते नहीं हैं। बिहार पुलिस कितनी भी कोशिश कर रही है लेकिन तस्कर काबू में आने को तैयार नहीं हैं। ताजा मामले ने बिहार पुलिस की नींद उड़ा के रख दी है क्योंकि अब तस्कर शराब तस्करी के लिए लड़कियों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

पटना पुलिस ने महिला तस्कर को किया गिरफ्तार- पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लड़की अपनी स्कूटी में शराब की तस्करी कर रही है। उक्त सूचना के मिलने के बाद पुलिस ने चारों तरफ वाहनों की जाँच शुरू कर दी और पीरबहोर थाने की पुलिस ने बुलबुल नाम की लड़की को तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से 180 एमएल के 18 बोतल शराब भी जब्त किया है।

पढ़ी लिखी लड़कियों का कर रहे इस्तेमाल- बिहार में अब शराब तस्कर भी काफी शातिर हो चले हैं और तस्करी के लिए पढ़ी लिखी लड़कियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उक्त महिला तस्कर बुलबुल ने बताया कि वो स्नातक पास है लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से शराब तस्करी का काम करने लगी। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग में अधिकतर पुरुषों पे ही ध्यान दिया जाता है और महिलाएं आसानी से गाड़ी लेके निकल जाती हैं। शायद इसी वजह से ये तस्कर अब महिलाओं से भी तस्करी करवाने लगे हैं।