रोजगार मेलों में प्रति मेले कम से कम सौ हुनरमंद मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का दिया निर्देश : डीएम

बेगूसराय : कोरोना काल में बाहर के राज्यों में रहकर कमाई करके अपने और परिवार का भरण पोषण करने बाले कामगार काफी तादात में बेगूसराय लौट आये हैं। लेकिन अब उनके समक्ष रोजगार की कमी और पारिवारिक बोझ के कारण कुछ कामगार फिर से पलायन को मजबूर हैं। हालांकि सरकार और स्थानीय जिला प्रसासन कामगारों को स्थानीय स्तर रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर प्रतिबद्ध दिख रही है।

शहर के कारगिल विजय भवन में बुधवार को डीएम अरविंद कुमार की अध्यक्षता में औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में डीएम ने राज्य के बाहर से आए कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य के बाहर से आए कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होनें नियमित समय में रोजगार मेले का सृजन कर प्रति मेले कम से कम सौ मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूर्व से ही नियोक्ताओं के आवश्यकतानुसार हुनरमंद मजदूरों के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया।

मालूम हो कि राज्य के बाहर से आए मजदूरों के लिए डीआरसीसी परिसर में आयोजित रोजगार मेले के दौरान 39 बेरोजगारों का चयन किया गया था। डीएम ने कहा कि हुनरमंद मजदूरों की सहायता से जिले में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप औद्योगिक इकाईयों की स्थापना की दिशा में पहल किए जाने की भी आवश्यकता है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर संचालित विभिन्न् बड़े निजी औद्योगिक इकाइयों को प्ररित किया जा सकता है। इसी दौरान डीएम ने योजना पदाधिकारी और श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे आईओसीएल, एचयूआरएल, एनटीपीसी के साथ-साथ एनएचआई, आरडब्लूडी, पीएचईडी के साथ दैनिक स्तर पर सम्पर्क कर समन्वय स्थापित करें।