कोरोना काल में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने वेतन की मांग को लेकर दिया धरना

तेघड़ा (अनंत कुमार) : जहां एक तरफ पूरे सूबे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं राज्य के कर्मचारियों के सामने भी समस्याओं का अंबार खड़ा हो गया है। इसी क्रम में जिले तेघरा अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी कार्यालय के सामने प्रखंड सेविका संघ के अध्यक्ष कुमारी शबनम के नेतृत्व में प्रखंड स्तर के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक दिवसीय धरना दिया धरना है।

अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग 17 सूत्रीय मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। जिसमें सबसे प्रमुख हम सभी सेविकाओं का वेतन है। हम लोगों को एक भिखारी की तरह कुछ मानदेय दे दिया जाता है। जिसमें ना तो मेरे परिवार का भरण पोषण हो पाता है और ना ही मैं अपने अन्य कामों का निष्पादन कर पाती हूँ। साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत सारे ऐसे काम है जो हम लोगों से जबरदस्ती दबाव देकर करवाया जाता है। हम लोग केवल शिशु को पढ़ाने उसकी देखभाल गर्भवती ,धात्री एवं किशोरी की देखभाल करते हैं, लेकिन हमें एक सम्मानजनक वेतन भी हमलोगों को नहीं दिया जाता है।

आज कोरोना के कारण हम सबों के सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। हम विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण का काम भी किए लेकिन सरकार हमको ही भुला गई है।इसी कारणवश आज हम लोग इस आंदोलन की शुरुआत किए हैं और पूरा बेगूसराय जिला सेविका संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी तथा सरकार को अपने वास्तविक स्थिति से अवगत करवाएगी मौके पर लगभग 150 की संख्या में सेविका उपलब्ध थी हालांकि कार्यालय पदाधिकारी बाल विकास पदाधिकारी तेघरा अपने कार्यालय से अनुपस्थित थी।