बिहार में कोरोना के रिकॉर्ड 704 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 13,978, बेगूसराय में 44 नए मामले

डेस्क : बिहार में आज दोपहर कोरोना के 704 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 13,978 पहुंच गया है, जिसमे की सबसे ज्यादा 132 मामले पटना में पाए गए हैं, 73 मामले वैशाली में, 63 मामले भागलपुर में , 44 मामले बेगूसराय में , 42 मामले नालंदा में तो वहीं 37 मामले खगड़िया में पाए गए हैं।

बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 1483 मरीज़ मिले हैं तो वहीं भागलपुर में 756, बेगूसराय में 655 और मधुबनी में 561 मामलों की पुष्टि हुई है। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। एक अच्छी खबर ये है कि बिहार में अभी तक 9541 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण राज्य में अब तक 100 लोगों की मौत हुई है।