बेगूसराय में पिछले 2 दिनों में दो छात्रा अपने अपने बच्चे को जन्म देने के बाद भी पूरे साहस के साथ दे रही है इंटरमीडिएट की परीक्षा

बेगूसराय : बलिया अनुमंडल क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है। पिछले 2 दिनों के अंदर दो छात्राओ ने अपने अपने बच्चे का जन्म देने के बाद भी पूरी साहस के साथ बलिया अनुमंडल क्षेत्र में बने अपने पीडीएस के कॉलेज के सेंटर पर परीक्षा आकर दे रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की सुबह 9:30 बजे दिन.में जहुरी लाल उच्च विद्यालय साहेबपुर कमाल स्कूल की एक छात्रा ने एक पुत्र को बीते दिन जन्म देने के बाद द्वितीय पाली में आकर अपना परीक्षा दी ।

वही उसी दिन देर रात्रि 10:00 बजे जीडीआर हाई स्कूल बलिया की एक छात्रा ने एक बेटी को जन्म अपने घर पर देने के बाद आज दूसरी पाली में अपना हिंदी विषय की परीक्षा दे रही है। जिसका पूरे जिले में दोनों छात्रा के इस साहस का चर्चा हो रहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लड़कियों के मनोबल को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए हाल ही में अपने कैबिनेट की बैठक संपन्न होने के बाद यह घोषणा किया कि अब इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली छात्रा को 25 हजार रुपए और बीए/ बीएससी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली चाहे विवाहित अथवा अविवाहित दोनों छात्रा को राज्य सरकार उसे अब 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि उन्हें देगी।

इस घोषणा के बाद बिहार के सभी छात्राओं में पढ़ाई के प्रति काफी ललक बढ़ी है। आज इसी का प्रतिफल है कि दो बलिया अनुमंडल क्षेत्र की छात्रा इंटरमीडिएट की परीक्षा अपने बच्चों को जन्म देने के बाद भी परीक्षा सेंटर पर पहुँचक परीक्षा दे रही है