Bihar Board Inter Result 2020 में बेगूसराय की बेटी सिम्पी ने पाया पुरे बिहार में में तीसरा स्थान

भगवानपुर बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र के एस एस एम सी डी कॉलेज दहिया रसलपुर के छात्रा सिम्पी कुमारी पिता ललन राय एवं माता ममता देवी ने 2020 के इंटर की परीक्षा में कला संकाय से 469 नम्बर लाकर सूबे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता, पिता एवं अपने जिला का नाम रौशन कर दिया है। इस सफलता के लिए सिम्पी ने अपने माता मामता देवी, पिता ललन राय एवं कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को श्रय दी है। सिम्पी एक भाई एक बहन है।

सिम्पी के पिता किसान हैं और माता गृहणी हैं। इस संबंध में पूछने पर सिम्पी ने आईएस ऑफिसर बन कर देश की सेवा करना चाहती है। विदित हो की सिम्पी तेघड़ा प्रखंड़ के आलापुर निवासी है। उसके सफलता पर पूरे परिवार के लोग खुश हैं एवं गांव में एक दूसरे को लड्डू खिला कर खुशी का इजहार कर रहे। इधर एस एस एम सीडी कॉलेज के प्राचार्य रमेश चौधरी ने कहा कि सिम्पी और आगे बढ़े यह हमारी शुभ कामना है।उसके इस सफलता पर कॉलेज शिक्षकगण सहिंत सभी कर्मियों में काफी खुशी देखी गई।