बीजेपी-जदयू के भूमिहारी राजनीति में राजद ने भी मारी एंट्री,भूमिहार नेता को भेजेगी राज्यसभा

पटना : राज्यसभा सीट की चुनाव को लेकर बिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद ने दो सीट में से एक सीट पर भूमिहार वर्ग के कंडीडेट को उतार कर बिहार की राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया है। आपको बता दें राजद ने प्रेमचन्द्र गुप्ता और एडी सिंह को टिकट दिया है। प्रेमचन्द्र गुप्ता के बारे में राजनीतिक पण्डित पहले से भविष्यवाणी कर रहे थे, लेकिन दूसरे नाम को लेकर ज्यादातर या यूं कहें 99% लोग अनजान थे, आपको बता दें कि एडी सिंह भूमिहार जाति से आते हैं। बताया जा रहा है कि एडी सिंह समाजसेवी तबके के लोग हैं इसलिए एडी सिंह को राज्यसभा भेजकर बिहार के भूमिहार जाति के दिल में आरजेडी अपना स्थान तलाश करने में जुट गई है। तेजस्वी ने साफ साफ इशारा में यहां तक कह दिया कि विधानसभा चुनाव में भी भूमिहार वर्ग के लोगों को टिकट दिया जाएगा। आरजेडी के इस स्ट्रोक से बीजेपी जदयू के कई भूमिहार नेताओं के पसीना छूटने लगे।

साल 2020 बिहार में विधानसभा का चुनावी साल है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्यसभा सीट पर होने बाले चुनाव में सभी पार्टी अपनी अपनी जुगत के हिसाब से विधानसभा चुनाव के एजेंडा सेट करने में लगे हुए हैं। राज्यसभा सांसद में उम्मीदवार की घोषणा में रास्ट्रीय जनता दल ने एक बड़े उलटफेर की ओर सांकेतिक इशारा कर दिया है।