बड़ी खबर : बेगूसराय में निगरानी विभाग ने मुखिया को घुस लेते किया गिरफ्तार, वार्ड सदस्य के सेटिंग पर निगरानी ने की करवाई

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : इस वक्त की एक बड़ी खबर बेगूसराय जिले मुखिया की गिरफ्तारी हुई है। यह गिरफ्तारी बेगूसराय में शुक्रवार को हुई जब निगरानी की टीम ने छापामारी किया। सूत्र से मिल रही जानकारी के मुताबिक नल जल योजना में घुस लेने के मामले में यह गिरफ्तारी हुई ।

बताया जा रहा है कि निगरानी टीम बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड के मैदा बभनगामा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी और उसके सहायक कन्हैया को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।निगरानी विभाग के अधिकारी के अनुसार परवेज आलम नामक शख्स ने निगरानी में 14 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें मैदा बभनगामा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी पर वार्ड सदस्य निसहत परवीन से नली-गली में कराए गए कार्य के भुगतान के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद मुखिया व उसके साथी दोनों की गिरफ्तारी बरौनी के प्रखंड कार्यालय परिसर से हुई ।