बिहार की बेटी भावना कान्त इस गणतंत्र दिवस पर फाइटर पायलट बन उड़ाएगी लड़ाकू विमान

डेस्क : भारत के लिए यह गर्व की बात है कि भारत की प्रगति में नौजवानों का खास योगदान है। चाहे वह पुरुष हो या महिला दोनों कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय सेना में अपना दमखम दिखा रहे हैं। आपको बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस में महिला फाइटर पायलट भावना कांत परेड में बतौर फाइटर पायलट शामिल की गई हैं। उनका कहना है कि जब वह छोटी थी तो वह टीवी पर गणतंत्र दिवस देखा करती थी और सोचती थी कि किसी दिन उनको भी मौका मिले तो वह भी गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनेगी। इस गणतंत्र दिवस पर उनका यह सपना साकार होता नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि इस बार भारतीय गणतंत्र दिवस की थीम मेक इन इंडिया रखी गई है जिसके तहत पूरे विश्व को भारत यह बताना चाहता है कि भारत में डिजिटल टेक्नोलॉजी का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया जा रहा है। भावना कांत का कहना है कि वह रफल और सुखोई के साथ अन्य लड़ाकू विमान भी उड़ाना चाहती हैं आपको बता दें कि हाल ही में भारत ने अनेकों लड़ाकू विमान खरीदे हैं। जिनमें से लाइट वेट कॉम्बैट तेजस विमान का ऑर्डर भारत ने दिया है और जल्द ही इनको भारत मंगवाया जाएगा।

इस वक्त भारत के पास लाइट कॉन्बैट हेलीकॉप्टर, अकाश मिसाइल, रडार एलसीए, तेजस एवं सुखोई थर्टी एमकेआई गणतंत्र दिवस पर मौजूद होंगे। अगर बात करें पुराने जमाने के विमानों की तो उसमें डकोटा नाम का विमान है जिसका प्रदर्शन किया जाएगा। इन सभी ने 1971 की लड़ाई में बेहद खूब साथ भारत का निभाया था। कोरोना काल के चलते कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल्स का नियमानुसार पालन किया जा रहा है और हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस का आयोजन अपने सीमित समय के भीतर होगा। लेकिन, गणतंत्र दिवस परेड लाल किले की बजाय नेशनल स्टेडियम में किया जाएगा और दर्शकों की संख्या भी घटाकर 25000 कर दी गई है।