Begusarai News

बकाया पैसे की मांग करना पड़ा महंगा : युवक को खंभे से बांधकर की गई बेरहमी से पिटाई..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला लाखो थाना क्षेत्र के मंझलापुर वार्ड नंबर-15 का है, जहां कुछ बदमाशों ने एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पीड़ित युवक की पहचान मंझलापुर निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि राजीव घर से बकाया पैसा मांगने गया था। पैसा मांगने के बाद जब वह लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और फिर खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट इतनी निर्मम थी कि यदि समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती, तो उसकी जान भी जा सकती थी।

घटना की सूचना मिलते ही लाखो थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बदमाशों के चंगुल से युवक को छुड़ाया। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे उठाकर पहले थाने ले गई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि गंभीर रूप से घायल राजीव को थाने में काफी देर तक बैठाए रखा गया और समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया गया। परिजनों ने जब पुलिस पर दबाव बनाया, तब जाकर उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घटना को लेकर लाखो थाने के पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की पिटाई की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now