बेगूसराय में किसानों ने कृषि काला कानून कि प्रतियां जलाकर जताया विरोध

मंसूरचक (बेगूसराय), अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर भारत सरकार के द्वारा लागू किया गया तीनो कृषि कानून के प्रति आम आवाम के समक्ष बुधवार को बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के जमालदीपुर गांव में जलाया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये किसान सभा के जिला प्रभारी सत्य नारायण महतो ने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम नियम में संशोधन2020 और कृषि उपज वानिज्य एवं व्यापार संवर्धन एवं सरलीकरण 2020 कृषि व्यापार बाजारीकरण के कारण देश के किसान अन्दोलित हैं जिसमें बिहार वासियों को आगे बढ़ कर भाग लेने में दिक्कत नहीं होना चाहिए, नहीं तै इतिहास माफ नहीं करेगा।

समाज को आगे बढ़ाने में किसान अपनी महति भुमिका निभा रहे हैं, जिनके मिहनत को सरकार नजर अंदाज कर रही है, जिसे कभी बर्दास्त नहीं किया जायेगा । कार्यक्रम का संचालन रामनरेश महतो ने किया जबकि अध्यक्षता जागेश्वर महतो ने किया।सभा को प्रमोद कुमार महतों मुखिया,शंकर कुमार ईश्वर, हरिशंकर झा पैक्स अध्यक्ष, शशिभूषण ठाकुर, नंदकिशोर प्रसाद, मुकेश कुमार, महेंद्र महतो,सागर रजक, शिवनारायण महतों,युगेश्वर महतो, तुलसी महतो,अरुण शर्मा, राजेश कुमार, राजीव कुमार सिंह, लालबहादुर महतो, लक्ष्मी ठाकुर आदि लोगों ने संबोधित किया।