बिहार के बेगूसराय पहुंचा हिजाब विवाद- बैंक वालों ने पेमेंट रोका तो अकेले भिड़ गई मुस्लिम युवती, Video Viral..

डेस्क : कर्नाटक (Karnataka) में करीब डेढ़ महीने से चल रहे “हिजाब-विवाद” और तेलंगाना में अभी हाल ही में सामने आया “बुर्का-विवाद” से देश कि राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। यह मामला इतना जटिल हो गया कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक भी पहुंच गया। लेकिन, अब यह मामला सिर्फ कर्नाटक तक ही सीमित नहीं रहा.. बल्कि इसका छोटा-छोटा अंश देश के हर जगह में देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसका कनेक्शन बिहार के बेगूसराय से बताया जा रहा है, वीडियो इतना वायरल इसलिए भी है क्योंकि इसमें “हिजाब विवाद” का भी कनेक्शन जुड़ा हुआ है। दरअसल, पूरा मामला बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड का बताया जा रहा है, जहां एक युवती यूको बैंक (UCO BANK) में अपने मोबाइल कैमरा से वीडियो बनाते हुए बैंक कर्मी पर आरोप लगा रहे हैं, बैंक कर्मचारियों ने कैश देने के बदले उसे हिजाब उतारने को कहा। बस इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। चलिए डिटेल में जानते हैं।

इस वायरल वीडियो में क्या है? वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक लड़की और उनके पिता बैंक कर्मी से कहासुनी कर रहे हैं, लड़की के पिता कह रहे है, की उसका पुत्र दूसरे राज्य में रोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, और वही से जीविकोपार्जन के लिए प्रत्येक माह एक राशि भी भेजता है जो स्थानीय यूको बैंक (UCO BANK) के माध्यम से उसतक पहुंचता है। लड़की के पिता यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बैंक कर्मचारियों द्वारा कर्नाटक की तर्ज पर उसकी पुत्री को हिजाब हटाने की बात कही गई, उसने जब इस घटना का विरोध किया और वीडियो को शूट करना चाहा तो बैंक कर्मचारियों द्वारा मामला दर्ज करवाने की भी धमकी दी जा रही है।

शाखा प्रबंधक का क्या कहना है : घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूको बैंक के शाखा प्रबंधक ने भी अपनी बात रखी, उन्होंने बताया कि कैशियर द्वारा किसी द्वेष और पूर्वाग्रह को लेकर हिजाब हटाने के लिए नहीं कहा गया था, बल्कि उपभोक्ता का हस्ताक्षर मिलान नहीं होने पर उन्हें सिर्फ चेहरे की पहचान देने के लिए कहा गया था, आगे उन्होंने कहा कि बस इसी बात को लेकर लड़की और उसके पिता द्वारा बैंक में हंगामा किया गया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया।