बेगूसराय के वयोवृद्ध समाजवादी डॉ मेघन गोप के निधन से शोक की लहर

मंझौल / बेगूसराय : डीडी न्यूज़ दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार और जयमंगला काबर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज के दादा और मंझौल ,बेगूसराय के वयोवृद्ध समाजवादी डॉ मेघन गोप का निधन हो गया। मंझौल निवासी 95 वर्षीय मेघन गोप समाज के कमजोर और गरीब लोगों के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करते रहे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दिन में सिमरिया में किया जाएगा। एक साधारण किसान परिवार से समाजवादी नेता के रूप में मुकम्मल पहचान रखने वाले मेघन गोप के निधन से एक समाजवादी युग का अंत हो गया।

वैसे लालू प्रसाद से उनके पारिवारिक सम्बन्ध रहे हैं ,लेकिन हरेक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में मेघन गोप की स्वीकार्यता थी। जो उनकी शख्शियत को दल और जाति धर्म से ऊपर दिखाता है। डॉक्टर मेघन गोप अपने पीछे चार पुत्र,दर्जन भर से भी ज़्यादा पोते,परपोते,नातिन,नतिनी से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले मेघन गोप का परिवार डॉक्टर,इंजीनयर, पत्रकार,बैंक और एलआईसी अधिकारियों से सुसज्जित एक संयुक्त परिवार है,जो जिले में मिसाल है। उनके दामाद डॉ भी. एस. यादव सेवानिवृत सिविलसर्जन हैं। उनके निधन से बेगूसराय में शोक की लहर दौड़ गयी है।

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह, साहेबपुरकमाल के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री नारायण यादव , बेगूसराय के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद रामजीवन सिंह, पूर्व सांसद राजवंशी महतो, चेरिया बरियारपुर की विधायक मंजू वर्मा, बखरी के विधायक उपेंद्र पासवान,बेगूसराय की विधायक अमिता भूषण,पूर्व विधायक अनिल चौधरी,रालोसपा नेता सुदर्शन सिंह,सीपीआई के नेता रामपदारथ सिंह,राजद के साहेबपुरकमाल प्रत्याशी ललन यादव,पूर्व राजद अध्यक्ष अशोक यादव ,त्रिवेणी महतो,सावित्री देवी समेत बड़ी तादाद में लोगों ने शोक जताया है। मंझौल,नित्यानंद चौक स्थित उनके आवास पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।शनिवार की सुबह 9:00 बजे मंझौल से सिमरिया के लिए प्रस्थान किया जाएगा, जहां दिन में उनका अंतिम संस्कार होगा.