पत्नी की बेवफाई नहीं सह पाया पति : बेगूसराय में व्यक्ति ने की आत्महत्या..

Share

Begusarai Suicide News : बेगूसराय में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेवफाई और बच्चों की जुदाई के कारण आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि व्यक्ति की पत्नी अपने 3 बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के पास चली गई थी. इसके बाद पति गम में डूब गया और परेशान रहने लगा, इसके बाद उसने ये बड़ा कदम उठा लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र की है.

मृतक व्यक्ति की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर पूर्वी वार्ड-11 निवासी रामाशीष पोद्दार के 30 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के मुताबिक, मृतक संजीव 3 बच्चों का पिता था, पति-पत्नी दोनों पंजाब में रहकर मजदूरी का काम करते थे. इसी बीच संजीव की पत्नी को किसी अन्य युवक से प्यार हो गया और वो तीनों बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ रहने लगी.

जब पति संजीव ने इसका विरोध किया तो पत्नी और प्रेमी ने संजीव को पंजाब से भगा दिया. जिसके बाद से ही संजीव पिछले 3 सालों से अपने गांव में आकर रहने लगा. अपने बच्चों से अलग और पत्नी की बेवफाई से परेशान संजीव सदमे में रह रहा था. इसी बीच संजीव ने अपने रूम में इस घटना को अंजाम दिया.

परिजनों ने बताया कि संजीव की शादी 6 साल पहले हुई थी. इस बीच दोनों को 3 बच्चे हुए. पति-पत्नी मजदूरी के लिए पंजाब में रहते थे. तभी उसकी पत्नी को किसी अन्य युवक से प्यार हो गया और अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी. इस बीच संजीव कई बार अपनी पत्नी को लाने पंजाब भी गया, पर पत्नी ने पति संजीव को मारपीट की वहां से भगा दिया.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019