324 किलोमीटर में बनेगा जिले के अंदर मानव श्रृंखला : डीएम

बेगूसराय। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मंगलवार को जल जीवन हरियाली ,नशा मुक्ति ,बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में अगले वर्ष होने वाले 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सूबे बिहार में इस जिले को ऐतिहासिक बनाने को लेकर दिनकर सभागार भवन में जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि 324 किलोमीटर में जिले के अंदर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा । इसी को लेकर इस उन्मुखीकरण जिला स्तरीय बैठक को बुलाई गई है ।अभी से 15 जनवरी तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रखंड और जिला स्तरीय किए जाएंगे । इसके अलावा 11 जनवरी तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड और महत्वपूर्ण प्रखंड के पंचायतों में नुक्कर नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जाएगा ।

इसके अलावा 18 जनवरी को शहर के अंदर मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा ।जन जागरण के लिए प्रखंड और पंचायत स्तरीय बैठक कर अधिकारी और पंचायत के मुखिया जी बैठक करके लोगों को जागरूक पंचायत के अंदर लोगों को करेंगे। डीएम ने बताया कि 19 जनवरी रविवार दिन होने के कारण मानव श्रृंखला का दिन रखा गया है ।यह मानव श्रृंखला 11:30 बजे दिन से लेकर 12 बजे तक मात्र आधे घंटा का बनेगा ।

इस अवसर पर एसपी अवकाश कुमार ने अपने संबंधित सभी एसडीपीओ ,यातायात के एसडीपीओ और सभी जिले के थाना अध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बिहार सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली, शराबबंदी ,दहेज प्रथा और बाल विवाह के सपोर्ट में बनाया जाएगा ।इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी आम जनता को नहीं होनी चाहिए ।इसमें किसी भी वाहन के आवागमन को बाधित नहीं किया जाएगा ।

इस अवसर पर जिले के डीडीसी रिची पाण्डेय,ओएसडी सच्चिदानंद सुमन ,डीटीओ श्रीप्रकाश ,सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, मंझौल एसडीओ दुर्गेश कुमार तेधड़ा एसडीओ डाँ० निशांत,बलिया एसडीओ उत्म कुमार के अलावे जिले के सभी एसडीपीओ ,थाना व ओपी अध्यक्ष, वीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Exit mobile version