Begusarai News : साईकिल मिस्त्री की बेटी इंटर में बनी जिला टॉपर! IAS बनने का है सपना…

सुमन सौरब
2 Min Read

Begusarai News : ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड के जिंदपुर गांव की एक साईकिल मिस्त्री की बेटी ने इंटर कला संकाय की रिजल्ट में वीरपुर प्रखंड टॉपर बनी है। उसकी मां घर में बीड़ी बनाकर बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जारी इंटरमीडिएट रिजल्ट में वीरपुर प्रखंड की जिंदपुर गांव की गुलफ्शां खातून ने कला संकाय में 445 अंक लाकर वीरपुर प्रखंड टापर बनने का गौरव हासिल की है।

इस सफलता से गुलफ्शां के घर परिवार गांव व विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वह जिंदपुर गांव सहित वीरपुर प्रखंड की मान सम्मान बढ़ायी है। वह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली की छात्रा है। गुलफ्शां की पिता मोहम्मद शहनवाज कोलकाता में साईकिल मिस्त्री का काम करते हैं। वहीं मां सलमा खातून बीड़ी बनाती हैं।इसी से वे घर परिवार का भरण पोषण कर बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं ।

गुल्फशां ने सर्वाधिक होम साइंस व भूगोल विषय में 96 अंक लायी है। वह अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय सहित कोचिंग के शिक्षक सहित अपने स्वाध्याय व अपने माता-पिता को दिया है। गुलफ्शां आगे पढ़-लिखकर आइएएस बनकर देश व समाज सेवा करना चाह रही है। सफलता से खुश होकर दादा मोहम्मद युसूफ ,दादी सकीना खातून ,मां सलमा खातून ने बताया कि गरीबी में पल बढ़कर पढ़-लिखकर यह बच्ची आज इस मुकाम को हासिल की है।

सफलता की सूचना पाकर बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आबिद ने उसके घर पहुंचकर कलम कॉपी डायरी प्रदान कर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कहा कि वह बहुत गरीब परिवार से आती है। ग्रामीण स्तर पर इस तरह के प्रतिभा का सम्मान जरूरी है ।ताकि इनका हौसला आगे बढ़ सके। इधर शिक्षक सुमित कुमार व अमन कुमार ने भी उसके घर पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय के एचएम सहित शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।