बिहार के राज्यपाल आएंगे तेघड़ा गोशाला, आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का निरिक्षण करने पहुंचे डीएम

न्यूज डेस्क : आगामी 8 अगस्त को तेघड़ा गोशाला में बिहार के राज्यपाल का कार्यक्रम तय है।उसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी बेगूसराय अरविंद कुमार वर्मा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने तेघड़ा गोशाला पहुंचे।वहां उन्होंने उपस्थित तेघड़ा अनुमंडल के पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कई दिशा निर्देश दिये।साथ कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम, एंबुलेंस, पेयजल ,साफ सफाई, बिजली, उद्घोषक,महिला एवं पुरूष पुलिस बल,इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा जांच यंत्र,गाड़ी पार्किंग की उचित व्यवस्था के साथ कोविड 19 का सख्ती से पालन के दिशा निर्देश दिये।

वहीं इस संंबंध में तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी बेगूसराय राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर खुद मानीटरिंग कर रहे हैं।इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सख्त हैं।उनके दिये गये दिशा निर्देश पर कार्य किया जा रहा है और हर पहलू पर ध्यान रखा जा रहा है।वहीं उन्होंने बताया कि राज्यपाल हेलीकाप्टर के माध्यम से तेघड़ा आयेंगें।अनुमंडल परिसर में हेलीपैड बनाया जा रहा है।हेलीपैड से गोशाला की लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर जगह-जगह बैरिकेटिंग के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहेंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए सीसी कैमरे भी तैनात रहेंगे।मौके पर तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार,तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश,बीडीओ संदीप पाण्डेय,सीओ परमजीत सिरमौर,पशुपालन पदाधिकारी ललन कुमार,गौशाला अध्यक्ष राकेश कुमार,सचिव शिवकुमार केजरीवाल, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन सहित अन्य तेघड़ा अनुमंडल के पदाधिकारी एवं गोशाला समिति के सदस्य मौजूद थे।