केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को अलविदा : इन तस्वीरों में देखें अंतिम सफर की पूर्ण झलक

जैसा कि पूरा भारत वर्ष जानता है लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान हाल ही में बीते शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए उन्हें पटना की दीघा स्थित जनार्दन घाट पर राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

रामविलास पासवान को उनके बेटे चिराग पासवान ने मुखाग्नि दी इस अंतिम संस्कार के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर,, अश्विनी चौबे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ,भाजपा के नेता मंगल पांडे सहित अन्य नेताओं ने मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित करें।

इस घाट पर मौजूद हजारों लोगों ने रामविलास पासवान को पंच तत्व में विलीन होते देखा। उनकी आंखें नम पड़ गई थी साथ ही उनके कार्यालय में भी आखरी दर्शन के लिए काफी ज्यादा भीड़ लगी थी।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना था कि यह समय उनको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए था।

तकरीबन 3:00 बजे के बाद उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चालू हुई थी। कुछ समय के लिए उनके पार्थिव शरीर को लोजपा कार्यालय में भी रखा गया था देर रात तक लोगों उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आए। रामविलास पासवान 74 वर्ष के हो गए थे और काफी समय से दिल्ली के अस्पताल में भी भर्ती थे हाल हे में उनका दिल का ऑपरेशन हुआ था।