बेगूसराय के किसानों के लिये खुशखबरी,24 फरबरी तक युद्ध स्तर पर बनेंगे KCC

बेगूसराय के लोगों के लिये महत्वपूर्ण खबर अगर आप भी किसान हैं खेती करते हैं और KCC यानि किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना चाहतें हैं तो जल्द ही करें अपने खेत की राजस्व रसीद और एलपीसी लेकर नजदीकी बैंक शाखा में जायें और किसान क्रेडिट बनावाकर प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत लाभ ले सकते हैं।शुक्रवार को एलडीएम कार्यालय हुए बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को एलडीएम आरके झा ने निर्देश दिया कि 24 फरबरी तक पीएम किसान सम्मान योजना के तहत जिला में 1करोड़ अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है,निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये बैंककर्मियों को अपने काम में युद्धस्तर पर गति लाने की जरूरत है बैठक में नबार्ड के डीडीएम सुमित कुमार भी मौजूद रहे

क्यों पड़ी जरूरत ? युद्धस्तर पर कार्ड बनाने की

आम तौर पर किसानों के बीच ऐसी अवधारणा बन गयी है कि जरूरी कागजात होने के साथ साथ बैंक में पहुँच पैरवी बाले का ही KCC बनता है इन्हीं सब वजहों से अधिकतर किसान भागदौड़ करते करते थक जाते हैं और हाथ खाली ही लौटते हैं एलडीएम के निर्देश के बाद किसानों के बीच इस चीज की जानकारी होने से जल्द ही ज्यादातर किसानों का क्रेडिट कार्ड बन पायेगा।इसलिए आप भी जल्द करें और 24 फरबरी तक जाकर KCC बनवा लें और सरकार द्वारा प्राप्त सहायता से उन्नत किसान बनें।