अभी अभी – न्यायालय के फैसले से खुशी से झूम उठेंगे निर्भया के दोषी, मिली बड़ी राहत

नई दिल्ली : देश की रूह कंपा देने वाला निर्भया बलात्कार-हत्याकांड मामले में शामिल निर्भया के हत्यारों को अभी तक फांसी की सजा नहीं मिल पाई है क्यूंकि कोर्ट की तरफ से इनकी अर्जी बार बार सुनी जा रही है। यह बलात्कार 2012 दिल्ली की एक चलती बस में हुआ था जिसमे आरोपियों ने पीड़िता को बलात्कार के बाद जान से मार दिया था। इस घटना ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा था। आठ साल के बाद भी अभी तक इस केस पर कोई सख्त फैसला नहीं लिया गया है। इनकी फांसी के लिए यह भी बात चली थी की इनको अलग अलग समय पर फांसी पर लटकाया जायेगा पर इससे फैसले में देर लगती जिसके कारण यह फैसला रद्द कर दिया गया। सारे आरोपियों के पास से बचने के विकल्प ख़तम होते दिख रहे है।

आरोपियों की फांसी की तारीख तय होती है पर किसी न किसी वजह से टल जाती है। हाल ही में कोर्ट के एक फैसले के तहत जो बीते शुक्रवार को लिया गया उसको सुनकर आरोपी ख़ुशी से झूम उठे। दरअसल जो उनका वकील केस लड़ रहा है वह बिलकुल भी हार मान ने को राजी नहीं है। वह किसी न किसी तरह से उनकी फांसी टालने की कोशिश में लगा हुआ है। आपको बता दें की हाल ही में न्यायालय में उनके मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की अर्जी डाली गयी पर कोर्ट ने उसको खारिज कर 7 दिन की और मौहलत दे डाली है।इसकी सुनवाई अब मंगलवार को ही होगी। यह खबर आरोपियों की जान में जान फूक रही है दूसरी और निर्भया की माँ का कहना है की वह किसी भी हाल में दोषियों को फांसी तक ले जाकर रहेंगी।