रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी आज से मिलेगा तत्काल टिकट , पूरा पढ़ें रेलवे ने क्या क्या कहा

डेस्क : देशव्यापी लॉक डाउन के चलते जनजीवन बेपटरी हो गयी थी, लेकिन अब पटरी पर फिर से जिंदगी और रेलगाड़ी दोनों लौट गई है। जी हां इस कड़ी में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है कि फिर से तत्काल कोटा को लेकर यात्रियों को अब बहुत इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि सेंट्रल रेलवे की 30 जून से चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों (जिनके नंबर 0 से शुरू होंगे) उनमें आज 29 जून से तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा प्रारम्भ हो जाएगी। उक्त जानकारी सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने ट्वीट कर दी।

बता दें कि इससे पहले ही कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए संभावित समय सीमा तक रेलवे ने सभी रेगुलर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक कैंसिल रहेंगी। हालांकि उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। इसके तहत 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रहीं 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रहीं 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी।