रांची से बेगूसराय मुर्गी के चारे के बीच भरकर लायी गयी शराब की इतनी बड़ी खेप, पहुंचते ही हो गया

डेस्क : बेगूसराय में लगातार अवैध शराब बरामदगी के बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम ले रहा है। जबकि हर बार जप्त हुए पिछले खेप के माफिक ज्यादा ही मात्रा में तस्कर शराब भरकर लाते हैं , ऐसा ही एक खेप रविवार को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ी।

बताया जाता है कि बेगूसराय उत्पाद विभाग की टीम ने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बोलबम पेट्रोल पंप के समीप एनएच-31 से 424 कार्टन अंग्रेजी शराब जप्त किया, इस कारवाई में ट्रक को बरामद एवं चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान राजस्थान के पाली जिला के सुमेरपुर निवासी प्रकाश सिंह के पुत्र हरि सिंह के रूप में की गई है।

रांची से मुर्गी की दाना के भीतर भरकर आई शराब की खेप शराब की खेप झारखंड के रांची से बेगूसराय लाई गई थी। इस दौरान उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद आनन फ़ानन में एनएच-31 पर दबिश बना कर कार्रवाई की गई। उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को शराब की बड़ी खेप लाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस बल के साथ कारवाई की गई है। जप्त शराब को मुर्गी के चारे से भरी बोरियों से ढंक कर लाया गया था। तस्कर की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की जा रही है। उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।