खुशखबरी : बेगूसराय का कोरोना पॉजिटिव युवक का रिपोर्ट आया निगेटिव, घबराये नहीं : डीएम

बेगूसराय नगर : जहां पूरे बेगूसराय में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने को लेकर जिलावासी में चर्चा का विषय बन गया है। वही गुरुवार को बेगूसराय जिले के लिए कोरोना को लेकर एक खुशखबरी मिला है । पिछले दिनों जो बेगूसराय से पटना कोरोना के भेजे गए पॉजिटिव आने रिपॉर्ट बाले मरीज को जब दुबारा पटना के एन एम सी एच में जांच किया गया तो गुरुवार को उसका रिपोर्ट निगेटिव आया है। इस खबर की पुष्टि खुद जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने की है । उन्होंने बताया कि बेगूसराय में विदेश से आए 29 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए जो पटना भेजा गया था। उन्हीं में से एक व्यक्ति का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था । उसके बाद उन्हें तुरंत पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया । जहां पर उनका दोबारा जांच होने के बाद गुरुवार को जांच रिपोर्ट निगेटिव आया।

बेगूसराय जिला से कुल 29 लोगों में से सभी लोगों का जांच रिपोर्ट कोरोना का निगेटिव आया है। इसके अलावे इसके पहले बेगूसराय के एक चिकित्सक को भी पटना में भर्ती कोरोना को लेकर कराया गया था। उनका भी जांच रिपोर्ट निगेटिवआया है। अभी फिलहाल कोरोना के एक भी जिले के लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है। डीएम ने बताया कि जिनका निगेटिव जांच रिपोर्ट आया है। उन्हें पटना के डॉक्टर ने 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में सुरक्षित रहने को कहा है । उन्हें पटना से बेगूसराय लाने के लिए एंबुलेंस भेजा जा रहा है । डीएम ने जिले वासियों को कोरोना से घबराने को नहीं कहा है । सिर्फ उन्होंने जिले वासियों से एक अपील किया है कि लॉक डाउन में घर के अंदर सभी लोग रहें , और सोशल डिस्टेंस बना कर रहे। अफवाह और फेक न्यूज़ से दूर रहे।