इंदौर की घटना से आहत हुए, राहत इंदौरी बोले- आज गर्दन शर्मिंदगी से झुक गई

डेस्क : विश्वभर में कोरोना का क़हर बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी अब-तक 1965 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। देशभर में जहां अब-तक कोविड19 नामक इस वाइरस से संक्रमित होने बाले 50 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 151 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं । एक तरफ जहाँ देश भर में ज्यादातर आम लोग अपने घरों में रह रहे हैं तो वहीं डाक्टर-नर्स दिन – रात कोरोना पीड़ितो को ठीक करने में लगे हैं ।

लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में जब कोरोना वाइरस की जाँच करने मेडिकल टीम पहुँची तो किसी खास समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा उन पर जम कर पथराव करने का मामला सामने आया है, ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनका सिर शर्म से झुक गया है।

उन्होनें कहा- जिन लोगों के साथ आपने ऐसा सलूक किया वो आपके साथी थे, आपकी तबीयत देखने आए थे। ये लोग जो आपके पास आ रहे वो आपकी मदद को आ रहे हैं। डाक्टर,नर्स , पुलिसकर्मी ये सब हमारे मददगार हैं। आज इनकी मदद आप करेगें तो कल ये वक्त हमारी मदद करेगी। आपको बता दें कि इस मामले अब-तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।