अच्छी खबर : बेगूसराय में 3 और कोरोना फाइटर्स ने दी कोरोना को मात, अब सिर्फ 5 संक्रमित बचे

डेस्क : कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच बेगुसराय जिला के लिये सुखद खबर आया है, अब जिले में कोरोना एक्टिव मामले की संख्या 5 हो गयी है,मंगलवार को DM श्री अरविंद वर्मा ने बताया आज 3 और व्यक्तियों के रिपोर्ट लगातार निगेटिव आयी है, 8 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं,जिला में अबतक कुल 13 केस आये हैं।

जिलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और व्यक्तियों की रिपोर्ट लगातार दूसरी बार निगेटिव आने के साथ ही जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या 08 हो गई है। इस प्रकार वर्त्तमान में एक्टिव मामलों की कुल सख्या 05 रह गई है। जिन तीन संक्रमित व्यक्तियों की जॉच रिपोट निगेटिव प्राप्त हुई है, उसे आईसोलेशन-कम-ट्रीटमेन्ट केन्द्र से रिलीज कर एहतियात के तौर पर होम क्वारेन्टाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।

वहीं बिहार में आज 7 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसमे की सबसे अधिक 5 मामले कटिहार और 1-1 मामला सिवान एवं कैमूर से है। बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या मुंगेर से है जहां अभी तक 102 संक्रमित मिले हैं, तो वहीं पटना में अब मरीजों की संख्या 44 है। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लीगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। हालांकि बिहार में अभी तक 142 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 4 लोगों की अभी तक मौत हुई है।

वही देश में कोरोना के मामले में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मंगलवार शाम तक देश में संक्रमितों की संख्या 47,500 पहुंच गयी है। देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 1600 पार कर चुका है। पिछले 24 घण्टे में रिकॉर्ड 3900 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं जो कि एक दिन में दर्ज किया गया सबसे अधिक मामला है। कल महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 1567 नए मामले आये जिससे कि अब वहां कोरोना के 14,541 मरीज़ हो गए हैं तो वहीं गुजरात मे 6245 और दिल्ली में 4898 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। एक राहत भरी खबर ये है कि अभी तक 13,000 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। टेस्टिंग की बात करे तो अभी तक पूरे भारत मे 11 लाख 91 हज़ार सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं