बेगूसराय खोदावंदपुर की जनता से गिरिराज सिंह का वादा, जनता ने खोली क्षेत्र की समस्या का खिताब

बेगूसराय खोदावंदपुर : प्रखंड मुख्यालय चौक पर बुधवार को केंद्रीय पशुपालन मंत्री व बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह का राजद गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लेकर भव्य स्वागत किया. इस मौके पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि आप लोग जन समस्याओं की सही जानकारी दें. मैं हरसंभव समस्या के समाधान का सटीक प्रयास करूंगा. इस मौके पर पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया लक्ष्मेश्वर सिंह, शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने एस एच 55 प्रखंड मुख्यालय चौक से बजही, मटिहानी, मालपुर, चकयदूदू होते हुए महना बांध तक जर्जर पथ का अविलंब मरम्मती करवाने की मांग की. वहीं पूर्व मुखिया कृष्णदेव चौधरी ने प्रखंड मुख्यालय में एसबीआई की शाखा खोलने का मांग किया.

पेंशनर समाज के सूर्य नारायण महतो ने झारखंड मुख्यालय में पेंशनरों के लिए एक भवन उपलब्ध कराने की मांग किया. व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा ने बाड़ा व्यापार मंडल परिसर में एक गोदाम निर्माण करने की मांग किया. वहीं स्थानीय लोगों ने एस एच 55 किनारे खोदावंदपुर पोखर में गंदगी एवं पानी नहीं रहनी की शिकायत सांसद से की. मंत्री ने तत्काल पोखर की साफ सफाई करने एवं पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए बीडीओ को बुलाकर कहा.इस मौके पर मौजूद प्रशिक्षु बीडीओ सतीश कुमार एवं अंचल अधिकारी सुबोध कुमार ने मंत्री को हरसंभव साफ सफाई एवं पानी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दी.

इसके अलावे अनेक लोगों ने सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से संबंधित समस्याओं का मांग पत्र सांसद को सौंपा. श्री सिंह ने लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया.

मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री कृष्ण कुमार पप्पू, प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा, अजय कुमार, राजेश कुमार, डॉ रंजीत सिंह, अरुण गुप्ता, रामप्रीत महतो, रामकुमार महतो, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शंकर यादव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश चौधरी, अमरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राम पदारथ महतो, अनिल कुमार, जागेश्वर राय, शिवाकांत सिंह, रामजपो पासवान, राजीव कुमार, पंकज शर्मा सहित अनेक राजग गठबंधन के कार्यकर्तागण मौजूद थे

Exit mobile version