Giriraj Singh

Giriraj Singh का विपक्ष पर हमला- यह सरकार नकली गांधी की नहीं, खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे

Giriraj Singh : केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने केंद्र सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार ‘नकली गांधी’ की सरकार नहीं है, बल्कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चल रहा है, जो जो भी बोलते हैं, ठोक कर बोलते हैं।

गिरिराज सिंह ने साफ संदेश दिया कि देश के हितों से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा- ‘खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे।’ उनके मुताबिक, जब तक सीमा पार से आतंकवाद जारी रहेगा, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य रिश्ते संभव नहीं हैं।

RSS पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने संगठन की भूमिका का बचाव किया। उन्होंने कहा- ‘RSS एक ऐसा संगठन है कि जब भी देश पर कोई विपत्ति आई है—चाहे 1971 का भारत-पाक युद्ध हो या 1962 का चीन से युद्ध—RSS जनता के बीच खड़ा रहा है, जनता के लिए खड़ा रहा है। यही RSS है।’

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष RSS को बदनाम करने की साजिश रचता है, जबकि ऐतिहासिक रूप से यह संगठन हर संकट में राष्ट्र और समाज के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने 1971 के युद्ध के समय संघ कार्यकर्ताओं की सेवाओं और 1962 में चीन के हमले के दौरान राहत कार्यों में उनके योगदान का भी उल्लेख किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now