टल गया बड़ा हादसा बेगूसराय में NH 31 पर गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा

साहेबपुरकमाल : बेगूसराय में शनिवार को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब सुबह को लगभग 3 बजे NH 31 पर एलपीजी गैस का टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया। दुर्घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रघुनाथपुर के समीप घटी। गैस टैंकर के पलटने से गैस रिसाव होने लगा जिससे क्षेत्र के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।घटना की जानकारी पाकर साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद NH पर दोनों तरफ से वाहन का आवाजाही बंद करवा दिया। गैस के रिसाव के वजह से किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसको लेकर पास के होटल एवं घरों के खाना बनाने पर भी रोक लगा दी गयी,इस दौरान एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

थाना प्रभारी ने बताया टैंकर पलटने के बाद उससे गैस लीकेज हो रहा था, समय रहते वाहनों को नहीं रोका जाता कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। मिली जानकारी के अनुसार गैस एलपीजी कंपनी की है। मौके पर उसे हटाने जाने की कवायद जारी है। उन्होंने बताया कि गैस टैंकर बेगूसराय से खगरिया की तरफ जा रही थी। टैंकर पलटने के बाद उसका चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने तक एनएच 31जाम था। प्रशासन के मनाही के बाद आस पास के गांव में खाना नहीं बना लोग बाहर से खाना मंगा कर खा रहे हैं या फिर रूखे सूखे से पेट भरना पर रहा है।