सोनभद्र में 3000 टन सोने के पहाड़ के पास सबसे जहरीले सांपों का डेरा, खड़ी हुई नई मुश्किल

सोनभद्र : सोनभद्र मे मिले सोने की खदान के पास दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का बसेरा है जी हां आपने बिल्कुल सही सुना सोनभद्र में जहां सोने की खदान मिले है सबसे जहरीले सांप ही वहीं पर मिले हैं विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित सोनभद्र की पहाड़ियों में विश्व के सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति में से 3 प्रजाति रसैल वाईपर, कोबरा और करैत का डेरा मिला है यह तीनों साप इतने जहरीले हैं कि आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते है। वैज्ञानिकों के अनुसार सोनभद्र के सोनपारी क्षेत्र में पाए जाने वाले सांपो की तीनों प्रजातियां इतनी जहरीली है कि किसी को काट ले तो उसे बचाना संभव नहीं है

लेकिन अब इन सापों पर खतरा मंडराने लगा है कारण है 3000 टन सोना

जी हां सोनभद्र की धरती में 3000 टन सोना दफन है जिसकी कीमत लगभग 12 लाख करोड़ है … और इस सोने की वजह से अब सांपों के बसेरे पर संकट मंडराने लगा है क्योंकि सोने को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ऐसे में विश्व के सबसे जहरीले सांपों के प्रजातियों के बसेरे पर संकट मंडरा रहा है डॉ अरविंद मिश्रा ने बताया कि रसेल वाइपर विश्व के सबसे जहरीले सांपों में से एक है इसका जहर हिमो टॉक्सिन होता है जो खून को जमा देता है अगर यह सांप काटने के दौरान यदि अपना पूरा जहर शरीर में डाल देता है तो मनुष्य की घंटे भर में मौत हो सकती है।

बता दे कि आस्ट्रेलिया में भी खनन प्रक्रिया के दौरान जहरीले सांपों की प्रजाति पाई गई थी जिसके बाद वन्यजीव प्रतिपालक में सांपों के अस्तित्व को देखते हुए आस्ट्रेलिया में कोयले की खदान खनन प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी क्योंकि यदि खनन पर रोक नहीं लगाई गई वहां मौजूद दुर्लभ प्रजाति के सांपों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा वन्य जीव विहार क्षेत्र में खनन की अनुमति देने का निर्णय केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय देता है सोनभद्र के पहाड़ी और हरदी में सोने के भंडार की ई टेंडरिंग को लेकर केंद्र को भेजी जाएगी जिसके बाद केंद्र सरकार और पर्यावरण मंत्रालय के निर्णय के बाद ही आगे का निर्णय होगा।