Begusarai News

अब बेगूसराय के सभी नगर क्षेत्रों में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोज़र, प्रशासन ने जारी किए निर्देश..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का रविवार को छठा दिन था। शहर के लोहिया नगर गुमटी से आयुर्वेदिक कॉलेज तक सड़क किनारे बने अतिक्रमणों पर आज फिर बुलडोज़र चला। नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम सुबह ही दो जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ मौके पर पहुंची और दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की।

अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन के उत्तरी पार्किंग क्षेत्र से लेकर आयुर्वेदिक कॉलेज गेट तक लगे चाय, पान, नाश्ता और चिकन सहित कई छोटे-बड़े दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्होंने सड़क से हटकर दुकान लगाई थी, फिर भी बिना कोई पूर्व सूचना दिए नगर निगम ने अचानक बुलडोज़र चला दिया।

दुकानदारों का कहना था कि वे किसी प्रकार का अवैध कार्य नहीं कर रहे थे और पूंजी के अभाव में सरकारी जमीन के किनारे ही दुकान चलाकर परिवार का पेट पाल रहे थे। दुकानदारों ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा- ‘हमारी रोज़ी-रोटी पर पानी फिर गया। परिवार कैसे चलेगा, समझ नहीं आ रहा।’

वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि डीएम के निर्देश पर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। स्थाई और अस्थाई सभी प्रकार के निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि नगर निगम की टीम 9 दिसंबर से पूरे जिले के नगर क्षेत्रों बलिया, बीहट, तेघड़ा, बरौनी, बखरी सहित अन्य बाजारों में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करेगी। स्थानीय अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को पहले ही अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दे दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now