Begusarai News : जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के समीप बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कटिहार-बरौनी रेलखंड की पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के सदस्य नाना-नाती और मां-बेटी शामिल हैं।
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय धर्मदेव महतो, उनके 7 वर्षीय नाती, मदन महतो की पत्नी 45 वर्षीय रीता देवी और उनकी पुत्री रौशनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी लोग रघुनाथपुर गांव से काली मेला देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उमेशनगर स्टेशन ढाला के समीप रेल पटरी पार कर रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई और वे संभल नहीं पाए। हादसे के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और पूरा गांव गमगीन माहौल में है।
गौरतलब है कि आज सुबह थाना क्षेत्र के श्रीचंद्रपुर ढाला के पास पिकअप और अज्ञात वाहन की टक्कर में 3 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर बनारस से भागलपुर जा रहे थे।