बेगूसराय : पूर्व सदर विधायक अमिता भूषण इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार पदयात्रा कर रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज बीरपुर प्रखंड के बीरपुर पश्चिम पंचायत में पदयात्रा की और ग्रामीणों से आशीर्वाद लिया।
पदयात्रा बीरपुर पश्चिम मकतब से शुरू होकर रोशतमा बाज़ार होते हुए बरैपुरा तक पहुँची। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग नारे लगाते हुए पदयात्रा में शामिल रहे। रास्ते में कई जगहों पर सैकड़ों महिलाएं अमिता भूषण का इंतज़ार करती दिखीं, जिन्हें उन्होंने संबोधित किया।
अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में विशेष काम होगा। साथ ही, स्थानीय लोगों द्वारा रोशतमा बाज़ार नाला की दयनीय स्थिति का मुद्दा भी उनके सामने रखा गया।
“बीरपुर हमेशा से प्रगतिशील समाज का प्रतीक रहा है, जिसने जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास की राजनीति को अपनाया है। हमने अपने कार्यकाल में विकास का जो प्रयास शुरू किया था, उसे आगे भी जारी रखूँगी।” – अमिता भूषण
इससे पूर्व श्रीमती भूषण ने सदर प्रखंड के रजौरा निवासी भगवान प्रसाद की असामयिक मृत्यु पर उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके अलावा मोहनपुर में सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों और खम्हार व हैबतपुर में हत्या के शिकार युवकों के परिजनों से भी मिलकर संवेदना व्यक्त की।