बेगूसराय : फॉरेंसिक जांच टीम पटना पहुची गोधना गांव , गोलीबारी मामले का किया गहन निरीक्षण

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के गोधना गांव के एनएच 28 पर से विभिन्न थाना क्षेत्र में बाइक सावर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा लगातार गोलीबारी करके लोगो का दिल दहला देने वाली घटना के बाद एक तरफ जहां प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है। वही सरकार के निर्देश पर तीसरे दिन पटना से फॉरेंसिक जांच की टीम बछवाड़ा के गोधना गांव एनएच 28 पर पहुंची। जहां विभिन्न घटनास्थल का फॉरेंसिक की टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया।

जांच के क्रम में फॉरेंसिक टीम के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजित कुमार समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। फॉरेंसिक टीम व पुलिस पदाधिकारियों कि गोधना गांव स्थित एनएच 28 पर पहुंचे ही देखने वाले स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। फॉरेंसिक जांच टीम ने अपने स्तर से विभिन्न तरीकों से दोनों घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच प्रक्रिया किया।

मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि विगत दिनों अपराधियों द्वारा एनएच 28 के रास्ते गुजरने वाले राहगीरों को गोली मारकर घायल करने मामले का उद्भेदन करने को लेकर फॉरेंसिक जांच टीम के द्वारा जांच किया जा रहा है । ताकि मामले के उद्भेदन करने वह घटना में संलिप्त अपराधियों तक पहुंचने में सहूलियत हो सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रशासन घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई करेगी।