तीन सदस्यीय फोरेंसिक जांच टीम पहुची घटना स्थल पर

अशोक कुमार ठाकुर, तेघरा (बेगूसराय): तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में दो दिन पहले हुए गोली कांड में जांच हेतु तीन सदस्यीय फोरेंसिक जांच टीम बछवाड़ा के गोधना से होते हुए तेघड़ा में आधारपुर गांव के समीप गोली से घायल हुए स्थल की जांच की उसके बाद अयोध्या चौक के नजदीक भी जांच की उसके बाद फुलवरिया थाना क्षेत्र के बागराहा डीह के नजदीक हाजीपुर पिपरा देवस निवासी गोपाल सिंह के पुत्र चंदन कुमार की गोली लगने से वही पर मृत्यु हो गई थी ।

इस जगह पर फोरेंसिक जांच टीम ने मिट्टी जांच हेतु सैम्पल लिया और अत्याधुनिक स्केनर मशीन लगा कर घटना स्थल का मशीन के द्वारा स्केन किया गया और इसी तरह सभी जगहों पर जाकर जांच हेतु आवश्यक सामग्री लेकर अपने साथ पटना गया जिसे अत्याधुनिक तकनीक से सभी सैम्पल को प्रयोगशाला में जांच कर अपना रिपोर्ट हत्याकांड के जांच रहे प्रशासन की टीम को देगा । इस जांच टीम के साथ बेगूसराय डीआईजी सत्यवीर सिंह , तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के साथ पुलिस की टीम थी ।