बेगूसराय के प्रख्यात गोल्ड मेडलिस्ट चिकित्सक डॉ एके पाठक का डेंगू से निधन, शोक की लहर

डेस्क : बेगूसराय के प्रख्यात चिकित्सक , गोल्ड मेडलिस्ट भागलपुर मेडिकल कॉलेज के टॉपर और सामाजिक सरोकार के धनी डॉ. ए.के. पाठक की डेंगू से मौत के बाद चिकित्सा जगत, राजनीतिक जगत, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों में शोक की लहर फैल गई है। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरीराज सिंह व बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण ने उनके निधन पर शोक जताया है। वहीं, आईएमए में समेत समेत तमाम डॉक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता और अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार अमर ने जिलाधिकारी से तत्काल कार्य दल गठित करने, प्रशासनिक एवं चिकित्सीय दल के साथ भयावह स्थिति का अविलंब आकलन कराने तथा निरोधात्मक तीव्र उपाय करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि रविवार को बेगूसराय के नामचीन सर्जन डॉ. ए.के. पाठक की डेंगू से मौत की खबर ने शहरवासियों को बर्बाद कर दिया। इन्हें हेमोरेजिक डेंगू हुआ था और इनका प्लेटलेट एकाएक बहुत ज्यादा घट गया। अमरेंद्र अमर ने कहा है कि पूरा बेगूसराय शहर डेंगू के चपेट में आ गया है, लोग घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करें, घरों की साफ-सफाई के साथ घर के अगल-बगल में अपने स्तर से छिड़काव करें।

सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्यों के भरोसे ना रहकर मोहल्ला स्तर पर स्वयंसेवी समूह बनाकर इसकी निगरानी करें। जिन लोगों पर इसकी जिम्मेवारी थी उनके बारे में परिचित हैं, हम शहर के लोगों के जान जोखिम में नहीं डाल सकते। चुनाव और मतगणना चलते रहेंगे लेकिन आम शहरी की जान ज्यादा महत्वपूर्ण है। एक सौ से अधिक डेंगू से पीड़ित लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। शहर का तिलक नगर, स्टेशन रोड, माली टोला, लोहिया नगर, अशोक नगर, सर्वोदय नगर एवं तेलिया पोखर जैसे दर्जनों मोहल्ले इसके चपेट में है। इसीलिए प्रशासनिक उपायों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी आगे आना चाहिए।