चुनाव को लेकर बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में पारामिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च

बेगूसराय : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार भर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बेगूसराय में दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होने हैं। शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिले के विभिन्न विस क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस और पारामिलट्री फोर्स के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया जारी है। आधुनिक हथियारों से लैस पारामिलिट्री फोर्स के जवान जिले के कई प्रखंडों के सुदूर देहात इलाकों में मार्च कर लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

जिले के मंसूरचक थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पारामेलेट्री फोर्स के जवानों का फ्लैग मार्च निकालने का मकसद चुनाव के दौरान उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों व अपराधियों को यह आगाह करना है। कि वे चुनाव का माहौल बिगाड़ने का प्रयास नहीं करें ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई उन्हें प्रलोभन दे या डराने का प्रयास करें वह तत्काल इसकी सूचना थाने को दें वही विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने को लेकर मंसूरचक पुलिस पूरी तरह चौकस है।विधि व्यवस्था में चूक ना हो इसे लेकर मंसूरचक बॉर्डर के सभी स्थानों के पास चेक पोस्ट बनाया गया है।