एबीवीपी ने चलाया मतदाता जागरूकता और सदस्यता अभियान

नावकोठी (बेगूसराय) : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छौराही प्रखंड इकाई के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान, सदस्यता अभियान,एवं प्रखंड इकाई गठन करने को लेकर आरसीएस कॉलेज मंझौल छात्र संघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य सोनू कुमार के आवास पर बैठक रखा गया। इस मौके पर अभाविप बेगूसराय जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन समाज के अंदर एवं छात्र हित के लिए लगातार संघर्ष रहती है।

विद्यार्थी परिषद सुदूर गांव मैं भी जाकर वहां के छात्र छात्राओं को सदस्य बनाने के लिए लगातार विगत कई दिनों से अभियान चला रही हैं और वहां की समस्याओं को भी विद्यार्थी परिषद निवारण करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरकार से मांग करती रही है और आने वाले दिनों में आंदोलन के माध्यम से करेगी ।इस मौके पर छात्र नेता सुजीत कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार ने कहा कि अभी वर्तमान में बेगूसराय के कई ऐसे प्रखंड हैं जो शिक्षा को लेकर काफी दूर नजर आ रही है और इसको लेकर आज तक स्थानीय विधायक एक बार भी इस चेरिया बरियारपुर विधानसभा के अंतर्गत शिक्षा को लेकर कोई भी सराहनीय पहल उनके द्वारा नहीं किया गया।

विधानसभा चुनाव में जो भी जनप्रतिनिधि शिक्षा की बात करेंगे तो छात्र नौजवान एवं युवा दिल से उनका स्वागत करेगी। इस मौके पर छात्र नेता रोशन कुमार, अनुराग कुमार, सुजीत पासवान, आदर्श भारती, सिम्मी सिंह, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, चंदन कुमार, नितीश कुमार, सौरभ कुमार, गौरव कुमार, धीरज कुमार, मुकुंद कुमार ,रोहित कुमार, मिट्ठू कुमार, राजेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।