बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर मुंडन संस्कार में पहुंचे पांच युवक डूबे , तीन का शव बरामद

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : इस वक्त की एक बड़ी खबर बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट से आ रही है। जहां मुंडन संस्कार के लिए आये लोगों में से पांच लोगों के डूबने की खबर आ रही है। घटना चकिया ओपी थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा नदी घाट की है। जहां शुक्रवार को स्नान करने के दौरान 5 लोग गहरे पानी में डूब गए । जिसमें से तीन लोगों का शव निकाल लिया गया है। बाकी बचे शवों की खोजबीन जारी है।

डूबने वालों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल पंचायत के हरदिया वार्ड नंबर 9 निवासी मृतक लक्ष्मण महतों उम्र 18 वर्ष, पिता लड्डू लाल महतो, दूसरा मृतक विकास कुमार उम्र 17 वर्ष, पिता उमेश शर्मा हरदिया वार्ड नंबर 10 ,तीसरा बरौनी थाना क्षेत्र मालती गाँव निवासी सुरेंद्र राय के 17 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार , चौथा बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली गाँव निवासी रंजित ताँती के 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, और पांचवा नगर थाना बेगूसराय के विशनपुर मोहल्ला निवासी विश्वनाथ उर्फ बबलू का 24 वर्षीय पुत्र मृतक सत्यम कुमार का नाम बताया जा रहा है ।अभी तक रोहित कुमार , पिता रंजीत ताँति दूसरा विकास कुमार पिता उमेश शर्मा घर हरदिया वार्ड नंबर 10 का शव गंगा नदी से खोज कर निकाल लिया गया है। एक और लड़का का शव बरामद हुआ है . जिसका शिनाख्त नहीं हुआ है। बाकी लड़के की खोज गंगा नदी में जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल पंचायत के हरदिया वार्ड नंबर 9 निवासी शंभू महतो अपने पोता पोती के मुंडन संस्कार कराने के लिए सिमरिया गंगा घाट नदी पर गए थे।जहां गंगा नदी में स्नान करने के दौरान लक्ष्मण महतो उम्र 20 वर्ष और विकास कुमार उम्र 18 वर्ष की मौत गंगा नदी में डूब कर हो गई ।मौत की खबर मिलते ही घाट पर कोहराम मच गया। जिला प्रशासन की टीम घाट पर कैंप कर रही है ।बरौनी सीओ सुजीत कुमार सुमन ने घटना की पुष्टि की है।