बेगूसराय के मंसूरचक में कोरोना का कोहराम, थानाध्यक्ष, शिक्षिका समेत पटना से आया छात्र पाये गए पॉजिटिव

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में कोरोना का संक्रमण हर वर्ग तक पहुंच गया है। जिले के मंसूरचक प्रखण्ड में तो कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को एक ही दिन में 3 लोग पाजिटिव पाये गये, इस तरह यहां पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 8 पर पहुँच गयी है। सबसे खास बात यह है कि संक्रमित में 3 का जो जांच शुक्रवार हुआ है उसमें मंसूरचक थानाध्यक्ष भी शामिल हैं थाने के करीब 40 लोगों कि जांच किया गया है।

वही मध्य विधालय समसा के शिक्षक के संक्रमित होने की खबर के बाद 5 शिक्षिका मंसूरचक अस्पताल पहुँच कर जांच करवाया जिसमें एक शिक्षिका संक्रमित पाये गये हैं । जबकि पटना में रहकर पढ़ाई करने वाला एक युवक जो अपने घर समसा गाँव आया है और वह भी जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा के द्वारा घर में घर में ही आइसोलेशन होना है। लेकिन पाजिटिव पाये जाने के बाद भी सड़क पर घुमते देखा जा रहा है। वही बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने बताया है कि संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रहना है।