बेगूसराय में इ-रिक्शा पार्किंग के लिए बनाए जाएंगे पांच-छह स्पाॅट..

Begusarai News : बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा शहर में इ-रिक्शा पार्किंग के लिए पांच-छह स्पाॅट बनाया जायेगा। इसके साथ ही यातायात को बेहतर बनाने के लिए कुछ रास्ते को वन-वे किया जायेगा। उक्त बातें नगर निगम सभागार में महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में आयोजित सशक्त स्थाई समिति की बैठक में कही.

बता दे की डीएम ने इंट्री रोड पर बेहतर लाइट की व्यवस्था को प्राथमिकता देने की भी बात कही. जलनिकासी की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी लिया और इसको लेकर कई निर्देश भी दिए. डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि शहर के बिजली पुराने पोल को रास्ते से हटाने के लिए स्कूटिव इंजीनियर को सर्वे करने का निर्देश की भी जानकारी दी. ओहि, कचरा प्रबंधन की भी विस्तृत जानकारी मांगा और इससे जुड़े कई तरह के निर्देश भी दिया.

स्थायी समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया.

  • शहर के मुख्य चौक चौराहों पर High Mast Flag लगाने
  • शहर में क्लोक टावर का निर्माण
  • शहर के मुख्य स्थानों पर I love you Begusarai का ग्लो साइन बोर्ड लगाकर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण
  • बेगूसराय बस स्टैण्ड के Sign board/selfie point at entry point
  • शहर के कुछ सड़क मार्गों के नामकरण