शहीद जवानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जामिया की मुस्लिम छात्रा पर FIR दर्ज

डेस्क : कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से हुए मुठभेड़ में सेना के जवान शहीद हो गए थे। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर जामिया मिलिया विश्वविद्यालय की छात्रा मारूफ परवेज ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद छात्रा के खिलाफ गुलावठी,शहर कोतवाली और खुर्जा में सूचना के बाद छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बजरंगदल ने के प्रांत सहसंयोजक ने दर्ज करवायी मुकदमा : बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक एडवोकेट प्रवीण भाटी ने खुर्जा कोतवाली में पुलिस को दी गई सूचना में बताया कि जामिया मिलिया विश्वविद्यालय दिल्ली की बीए. एलएल.बी की छात्रा मारूफ परवेज द्वारा बीते तीन मई को भारतीय सेना व सरकार के विरूद्ध भावना को ठेस पहुंचाने वाली फोटो अपने इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट की थी। उक्त इंस्टा पोस्ट में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवानों को युद्ध अपराधी (वॉर क्रिमिनल) भी कहा था। साथ ही उन्होनें बताया कि यह पोस्ट समाज में विशेष वर्गों के बीच शत्रुता को बढ़ाने वाला था।

सूचना पाकर पुलिस हरकत में आ गयी छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता के द्वारा भी अलग अलग थाना में उक्त छात्रा के खिलाफ देशद्रोह की मुकदमा दर्ज करने का आवेदन दिया गया है। साथ ही बजरंग दल का कहना है कि यदि छात्रा को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार नहीं किया तो वो लोग सड़क पर उतर आंदोलन करेगें।